Menu Close

एक्साइज पुलिस ने तकरीबन 40 हजार रूपए के गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

एक्साइज पुलिस ने तकरीबन 40 हजार रूपए के गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार घटना बिजापुर जिल्ला इंडी तालुका के रूगी अथरगा रोड पर स्थित पीरापुर दरगाह के करीब घटी है बताया जा रहा है कि यहां बाईक पर गैरकानूनी गांजा ले जाते समय पक्की जानकारी के आधार पर एक्साइज डिपार्टमेंट ने छापा मारकर तकरीबन 40 हजार रूपए मूल्य के 950 ग्राम गांजा को जप्त कर सोमनींग अणप्पा गूडी नामी आरोपी को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया है मामला विजापुर एक्साइज पुलिस थाने में हुआ है दर्ज |