Menu Close

बीजापुर में WEEKEND CURFEW का असर पहला दीन…!

बीजापुर में वीकेंड कर्फ्यू का असर, पड़ोसी राज्यों और देश में फिर एक बार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने कोरोना और ईस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से बचाव और इसके फैलाव को रोकने के लिए राज्य भर में रोजाना रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ 2 सप्ताह के लिए शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया है, जिसके चलते आज यानी 8 जनवरी 2022 शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू का पहला दीन बीजापुर शहर में वीकेंड कर्फ्यू का असर देखने को मिला, इस वीकेंड कर्फ्य के दौरान बीजापुर शहर में मेडिकल स्टोरस,
तरकारी, फल, मांस, मच्छली, किराना शॉप जैसे और भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर बाकी के सभी दुकानें बंद नजर आई और होटल्स में भी सिर्फ पार्सल दीया जारहा है शहर में जगह जगह पर पुलिस तैनात है और रास्तों पर बैरिकेडस लगाकरआने जाने वालों से पूछताछ कर वाहन सवारों को पुलिस द्वारा मास्क पहन कर कोरोना नीयमौ का पालन करने की हिदायत दी जा रही है !