
बीजापुर शहर में पैदल जा रहे व्यक्ति को सरकारी बस ने मारी टक्कर, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, घटना बिजापुर शहर के सेंट्रल बस स्टैंड के पास घटी है, बताया जा रहा है के यहां पैदल जा रहे व्यक्ति को KA 28 F 2249 नंबर की बस ने टक्कर मार दी जिसके कारण पैदल जा रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, घायल व्यक्ति का नाम या उसके बारे में कोई जानकारी अब तक हमें नहीं मिल पाई है हालांकि इस दुर्घटना के बाद बस चालक और कंडक्टर दोनों बस छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं घायल व्यक्ति को वहां पर मौजूद लोगों की मदद से ऑटो रिक्शा में डालकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल रवाना किया गया है, घटनास्थल पर पोलीस ने पहुंचकर निरीक्षण किया है, यह घटना बीजापुर ट्रैफिक पुलिस थाना व्याप्ति में घटि है |