Menu Close

भयंकर सड़क दुर्घटना में बाईक सवार तीन युवकों की मौत…

भयंकर सड़क दुर्घटना में बाईक सवार तीन युवकों की मौत, यह घटना विजयपुर जिला बब्लेश्वर तालुका के सारवाड़ा ग्राम के पास घटी है, बताया जा रहा है कि यहां अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर ईस दूर्घटना में मौके पर ही तीन युवकों की मौत हुई है, मृतकों की पहचान 23 वर्षीय जग्गू लकड़ी, 23 वर्षीय संतोष बिरादार, और 24 वर्षीय ईश्वर सिंधे के तौर पर बताई जा रही है, मीली जानकारी के मूताबीक यह घटना उस समय हुई जब वे एक ही बाइक पर खाना खत्म कर शहर की ओर जा रहे थे टक्कर के बाद वाहन चालक घटनास्थल से वाहन समेत फरार हुआ है यह दुर्घटना बब्लेश्वर पुलिस थाना व्याप्ति में घटी है |