विजयपुरा : पुलिस ने वाहन, मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है, यह घटना विजयपुरा शहर के बड़िकमान के पास घटी है, गिरफ्तार आरोपीयों की पहचान अरुण सुभाष चव्हाण और रमेश लक्ष्मण सिंगारेड्डी तौर पर बताई जा रही है। पोलीस ने आरोपी अरुण के पास से 2.19 लाख की एक ऑटो रीक्षा और रमेश के पास से 35 हजार की कीमत का एक लैपटॉप समेत तीन मोबाइल फोन जब्त किए है। पोलीस के ईस जांच दल में CPI विजयमहांतेश मठपति, PSI सीताराम, पुलिस कांस्टेबल योगेश माली, भीमाशंकर मकणापुर, कोल्लूर, राठौड़ा शामिल थे। यह मामला गोल गुंबज पुलिस थाने में हुआ है दर्ज |