सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, विजयपुर तालुका के हितनल्ली के नाशी डाबा के पास यह दुर्घटना घटी है,
बताया जा रहा है कि यहां बाइक पर गांव जाते समय अपरिचित वाहन ने बाइक को मारी टक्कर इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई है

मृतक बाइक सवार की पहचान उत्नाड ग्राम निवासी सुभाष सीताराम राजपूत के तौर पर बताई जा रही है, यह दुर्घटना विजयपुर ग्रामीण पुलिस थाना व्याप्ती में घटी है |
