लाॅरी और बाइक की आपस में भीडंत, घटनास्थल पर बाइक सवार की मौत, यह दुर्घटना बिजापुर जिला चढ़चान तालुका के मरगूर क्रॉस के करीब घटी है, मृतक बाइक सवार की पहचान शंकरप्पा बन्ने के तौर पर बताई जा रही है, घटनास्थल पर लाॅरी चालक लाॅरी छोड़कर फरार बताया जा रहा है, घटनास्थल पर चढ़चन पुलिस ने पहुंचकर निरीक्षण कर मामले को दर्ज कर लिया है, यह दुर्घटना चढ़चान पुलिस थाना व्यक्ति में घटी है !