आबकारी विभाग के कई अधिकारियों के नेतृत्व में गैर कानूनी तौर पर महाराष्ट्र से लाई गई शराब को जप्त करने की घटना बिजापुर जिल्ला कोलार तालुका के कुडगी ग्राम में घटी है

बताया जा रहा है कि यहां प्रभू ढाबे में परोसी जा रही गैर कानूनी शराब को आबकारी ( Excise ) पुलिस द्वारा छापामारी कर सुभाष तेजू राठोड नामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

इस आरोपी से आबकारी पुलिस ने सिंगल क्वार्टर के 9 इंपिरियल ब्लू व्हिस्की और 28 खाली बोतलों को जप्त कर लिया है यह मामला बीजापुर आबकारी पुलिस थाने में हुआ है दर्ज
