Menu Close

MLA यत्नाड को मंत्री पद देने की मांग…

दिवंगत उमेश कत्ती के निधन के बाद बीजापुर जिला प्रभारी मंत्री स्थान खाली है जिसके चलते पंचमसाली नेता शंकर गौड़ा बिरादार ने सरकार से विधायक यतनाड को मंत्री पद देकर उन्हें बीजापुर जिला प्रभारी मंत्री बनाने की मांग की है, उन्होंने शहर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाड को राजनीति का अनुभव है, साथ ही जिले में भाजपा के चार विधायक रहने के बावजूद भी किसी को भी मंत्री पद नहीं मिला है , ईस लिए इस बार MLA यत्नाड को मंत्री पद देना चाहीए कहा पंचमसाली नेता शंकर गौड़ा बिरादरा ने